Kolkata Doctor Rape Murder: 'मैं ममता बनर्जी का सामाजिक बहिष्कार करूंगा...' पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का CM पर तीखा प्रहार

आरजी कर अस्पताल में हुई बलात्कार और हत्या की घटना पर डॉक्टरों का विरोध जारी है. इस बीच राज्यपाल आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि वह बंगाल के समाज के प्रति एकजुटता दिखाते हुए ममता बनर्जी का 'सामाजिक बहिष्कार' करेंगे.

Ananda Bose and Mamata Banerjee | PTI

कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में हुई बलात्कार और हत्या की घटना पर डॉक्टरों का विरोध जारी है. इस बीच राज्यपाल आनंद बोस (Ananda Bose) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि वह बंगाल के समाज के प्रति एकजुटता दिखाते हुए ममता बनर्जी का 'सामाजिक बहिष्कार' करेंगे. राज्यपाल ने अपने बयान में कहा, "सामाजिक बहिष्कार का मतलब है कि मैं मुख्यमंत्री के साथ किसी भी सार्वजनिक मंच पर साझा नहीं करूंगा, न ही किसी ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लूंगा, जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगी." उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार अपने कर्तव्यों में विफल रही है.

Kolkata Doctor Rape Murder: 'मुझे कुर्सी नहीं चाहिए... मैं इस्तीफा देने को तैयार', डॉक्टरों के बातचीत से इनकार के बाद बोलीं CM ममता.

कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में विफलता पर तीखा प्रहार

राज्यपाल ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, जो राज्य की गृह मंत्री भी हैं, पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में असफल रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "यह एक विडंबना है कि स्वास्थ्य मंत्री वही व्यक्ति हैं जो गृह मंत्री भी हैं, और वे स्वास्थ्य प्रणाली को सुधारने में बुरी तरह विफल रही हैं."

राज्यपाल ने यह भी कहा कि उनका राज्यपाल के रूप में कर्तव्य केवल संवैधानिक दायित्वों तक सीमित रहेगा. "मैं इस बात से दुखी हूं कि अपराध से जुड़े गंभीर आरोप उन उच्चतम अधिकारियों पर लगे हैं, जिनपर कोलकाता में अपराध रोकने की जिम्मेदार है."

CM पर बरसे राज्यपाल

ममता बनर्जी का इस्तीफा प्रस्ताव

राज्यपाल का यह बयान तब आया जब कुछ घंटे पहले ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि वह "लोगों के हित के लिए" इस्तीफा देने को तैयार हैं और कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के मामले में न्याय चाहती हैं. ममता बनर्जी का यह बयान उस वक्त आया जब डॉक्टरों ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था.

ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं बंगाल के उन लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्होंने सोचा था कि आज RG कर मामले का हल निकल जाएगा. डॉक्टर सचिवालय में आए, लेकिन उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया. मैं उनसे अपील करती हूं कि वे अपने काम पर वापस लौटें." उन्होंने कहा, "लोगों के लिए मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं, क्योंकि पिछले तीन दिनों की मेरी पूरी कोशिशों के बावजूद डॉक्टरों ने बातचीत से इनकार कर दिया."

डॉक्टरों की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग

डॉ. अनुराग मंडल, जो डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे उन्होंने कहा कि डॉक्टर चाहते हैं कि बैठक सभी के सामने हो. "हम रिकार्डिंग नहीं चाहते, क्योंकि उसे एडिट किया जा सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग में सब कुछ स्पष्ट रूप से दिखेगा. हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि सब कुछ जनता के सामने हो. हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि बैठक हो सकती है. हम न्याय मिलने तक अपना विरोध जारी रखेंगे."

राजनीतिक प्रतिक्रिया

ममता बनर्जी के इस्तीफे की पेशकश पर बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने कहा कि मुख्यमंत्री को कम से कम स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, "कल का दिन इस अच्छी खबर से शुरू करें. ममता बनर्जी को कम से कम स्वास्थ्य मंत्री के पद से कल इस्तीफा दे देना चाहिए."

Share Now

\