MP से भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की सूची जारी करुंगा: दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आमजनों से भाजपा के मुख्यमंत्री के उम्मीदवारों के नाम पूछे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर नहीं कोई नहीं बताएगा तो वे खुद सेामवार को भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर देंगे.
भोपाल, 18 जुलाई : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आमजनों से भाजपा के मुख्यमंत्री के उम्मीदवारों के नाम पूछे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर नहीं कोई नहीं बताएगा तो वे खुद सेामवार को भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर देंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने रविवार को ट्वीट कर कहा, " आजकल भाजपा-मोदी-शाह अपने मुख्यमंत्रियों को बदल रहे हैं. मध्यप्रदेश में भी कुछ हमारे भाजपा के अपने आप को योग्य समझने वाले नेताओं की उम्मीदें बढ़ गई हैं. कितने और कौन कौन मप्र भाजपा में उम्मीदवार हैं कोई हमें बता सकता है? नहीं बताओगे तो मैं कल सूची दे दूँगा ." यह भी पढ़ें : यूपी छोड़ने के बयान पर शायर मुनव्वर राना को BJP का जवाब, कहा- किसी दूसरे राज्य में घर ढूंढ लेना चाहिए, UP में योगी आदित्यनाथ की वापसी तय
ज्ञात हो कि राज्य में मुख्यमंत्री में बदलाव की चचार्एं अरसे से जोर पकड़े हुए है, जबकि भाजपा की ओर से लगातार इस बात का खंडन किया जाता रहा है. कई नेता तो यहां तक कह चुके है कि अगला चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.