2022 में खत्म हो जाएगा COVID-19? जानें WHO चीफ ने कोरोना के अंत को लेकर क्या कहा

WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के प्रमुख डॉ. टेड्रस अधनोम (Tedros Adhanom) ने कहा है कि 2022 कोरोना की महामारी का आखिरी साल हो सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए हम सभी को वैक्सीन को लेकर असमानताएं समाप्त करनी होंगी तभी यह संभव हो सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

दुनियाभर में कोरोना (COVID-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दुनियाभर के अधिकांश देशों में फैल चुका है और लगातार खतरनाक स्पीड से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इस बीच WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के प्रमुख डॉ. टेड्रस अधनोम (Tedros Adhanom) ने कहा है कि 2022 कोरोना की महामारी का आखिरी साल हो सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए हम सभी को वैक्सीन को लेकर असमानताएं समाप्त करनी होंगी तभी यह संभव हो सकता है.

WHO चीफ ने कहा कि कोरोना को समाप्त करने के लिए विकसित देशों को अपने वैक्सीन दूसरे देशों के साथ साझा करने होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अपने तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है. यह महामारी अब समाप्त हो सकती है लेकिन इसके लिए वैक्सीन की असमानता को खत्म करना होगा.

उन्होंने कहा, वैक्सीन की असमानता जितनी ज्यादा रहती है, उतना ही वायरस के विकसित होने का जोखिम रहता है. WHO चीफ ने कहा, यह असमानता जब समाप्त होगी तभी हम एक सामान्य जीवन में वापस लौटने की कल्पना कर सकते हैं.

सभी देशों को मिलकर करना होगा काम 

WHO चीफ ने कहा कि वैक्सीन सभी के लिए जरूरी है, उन्होंने कहा अभी भी बहुत से लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है इससे खतरा बना रहेगा. वैक्सीन कोरोना के असर को कम करती है, इसलिए यह आवश्यक है.

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि सभी देशों को अपनी अधिक से अधिक आबादी को टीकाकरण पर ध्यान देना चाहिए. टेड्रोस ने कहा, "हमें 2022 के मध्य तक सभी देशों में 70 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण के वैश्विक लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है."

Share Now

\