इंदौर: कमर्शियल टैक्स विभाग के उपायुक्त दीपक श्रीवास्तव की पत्नी ने की खुदकुशी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Tax) के उपायुक्त दीपक श्रीवास्तव की पत्नी 42 वर्षीय रंजना ने शनिवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रंजना सुसाइड नोट छोड़ गई है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या (Suicide) स्वेच्छा से करने की बात कही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तिलकनगर क्षेत्र के शालीमार पॉम्स कॉलोनी में रहने वाले दीपक की पत्नी ने शनिवार की रात फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. रंजना ने जब आत्महत्या की उस समय उनका 14 वर्षीय बेटा घर पर था और मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था. वहीं, डेढ़ वर्षीय बेटी को रंजना ने रिश्तेदार के यहां भेज दिया था.

यह भी पढ़ें: बेरोजगार व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, दोनों ने 15 जनवरी को अलग होने का लिया था फैसला

तिलक नगर थाने की पुलिस ने कहा कि रंजना की आत्महत्या के बाद पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट लगा है. इस सुसाइड नोट में लिखा है, "मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं, इसके लिए किसी को परेशान नहीं किया जाए."