Himachal Pradesh: पूर्ण बहुमत के बाद कांग्रेस किसे बनाएगी CM? भूपेश बघेल के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की है. अब सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा आलाकमान को इसका फैसला करना है. इस बीच शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले शिमला पहुंचे.

शिमला में भूपेश बघेल (Photo: ANI)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की है. अब सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा आलाकमान को इसका फैसला करना है. इस बीच शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले शिमला पहुंचे. छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने शिमला पहुंचकर मीडिया से कहा, 'विधायक दल की बैठक होगी उसके बाद जो हाईकमान तय करेगा वही मुख्यमंत्री बनेगा.' हिमाचल में 40 सीटों के साथ कांग्रेस को बहुमत, भाजपा 25 पर सिमटी.

भूपेश बघेल ने कहा, 'शिमला की जनता की जीत हुई, कांग्रेस की जीत हुई और यहां के कार्यकर्ता तथा नेता की जीत हुई है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आर्शीवाद तो था ही इसके साथ प्रियंका जी का सबसे अहम रोल था. खड़गे जी के अध्यक्ष के रूप में ये पहली जीत है."

जल्द निर्णय लेगी कांग्रेस 

हिमाचल में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये सवाल कल रूझानों में कांग्रेस की जीत के बाद से ही सभी के मन में है. अब तक हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू फ्रंट रनर थे. अब इस रेस में मुकेश अग्निहोत्री, राजेंद्र राणा ठाकुर, चंद्र कुमार और धनीराम शांडिल भी शामिल हो गए हैं.

CM चेहरे पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "कई नामों पर चर्चा हो रही है. हमें इसे नवनिर्वाचित विधायकों के निर्णय पर छोड़ देना चाहिए. यह उनका विशेषाधिकार है. लोगों ने अपना फैसला लिया. अब यह विधायकों को तय करना है कि वे अपने नेता के रूप में किसे चाहते हैं."

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा, 'यह बड़ी जिम्मेदारी सोनिया गांधी ने दी थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे राज्य प्रमुख के रूप में चुन रही हैं और मुझे सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में जाना होगा और राज्य को जिताना होगा. मैंने वह ईमानदारी से किया और परिणाम हमारे सामने है.'

प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. उनकी अगुआई में ही पार्टी बहुमत से जीती है. हाल ही में मंडी विधानसभा क्षेत्र से वह सांसद चुनी गईं.

Share Now

\