Nayab Singh Saini: कौन हैं हरियाणा के नए CM नायब सैनी, BJP ने क्यों दिया इतना बड़ा मौका?
मनोहर लाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे. वे आज शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. आइए जानते हैं कौन हैं हरियाणा के नए CM नायब सैनी?
Nayab Singh Saini: मनोहर लाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे. वे आज शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा सदस्य हैं.
वह पूर्व सीएम मनोहर लाल के बेहद खास हैं और राज्य के बड़े OBC नेता माने जाते हैं. उन्होंने संगठन में भी काफी काम किया है.
यह भी पढ़ें: Nayab Singh Saini To Be New Haryana CM: नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम, शाम 5 बजे मनोहर लाल की जगह लेंगे शपथ
ट्वीट देखें:
सैनी ने साल 1996 में बीजेपी के साथ सियासी पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2000 तक प्रदेश महासचिव के साथ मिलकर काम किया. 2002 में पार्टी ने उन्हें अंबाला में बीजेपी युवा मोर्चा का जिला महासचिव बनाया था. 2005 में वह जिला अध्यक्ष बने. 2009 में हरियाणा में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव बने. इसके बाद 2012 में उन्हें अंबाला जिला का बीजेपी अध्यक्ष बना दिया गया.
नायब सिंह सैनी 2014 में पहली बार विधायक बने थे. फिर 2016 में उन्हें हरियाणा सरकार में मंत्री बनाया गया. बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कुरुक्षेत्र सीट से टिकट दिया. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह को 3.83 लाख मतों से हराकर जीत हासिल की थी. अक्टूबर 2023 में बीजेपी ने उन्हें हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था.