Highest Tax Paying Celebrity in India: इस साल किस सेलिब्रिटी ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स? देखें टॉप 10 में कौन से नाम हैं शामिल

क्या आप जानते हैं कि इस साल किस सेलिब्रिटी ने सबसे अधिक टैक्स दिया. 2024 वित्तीय वर्ष में देश के सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं.

Shah Rukh Khan, Virat Kohli, Thalapathy Vijay | Facebook

 Highest Tax-Paying Celebrity in IndiaHighest Tax-Paying Celebrity in India: क्या आप जानते हैं कि इस साल किस सेलिब्रिटी ने सबसे अधिक टैक्स दिया. 2024 वित्तीय वर्ष में देश के सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान टॉप पर हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में शाहरुख खान ने अभिनेता अक्षय कुमार को पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 92 करोड़ रुपए का टैक्स पेमेंट किया है. वे सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं. उनकी नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपए है.

विराट कोहली ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचने पर पत्रकार पर अपना आपा खोया: रिपोर्ट.

इस साल सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अन्य सेलिब्रिटी की बात करें तो लिस्ट के टॉप-5 में अमिताभ बच्चन, सलमान खान शामिल हैं. दूसरे नंबर पर 80 करोड़ रुपए के टैक्स पेमेंट के साथ तमिल सुपरस्टार थलापति विजय हैं. उनकी नेटवर्थ 800 करोड़ रुपए है.

2024 के सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले टॉप 10 सेलिब्रिटी

  1. शाहरुख खान - ₹92 करोड़
  2. थलापति विजय - ₹80 करोड़
  3. सलमान खान - ₹75 करोड़
  4. अमिताभ बच्चन - ₹71 करोड़
  5. विराट कोहली - ₹66 करोड़
  6. अजय देवगन - ₹42 करोड़
  7. एमएस धोनी - ₹38 करोड़
  8. रणबीर कपूर - ₹36 करोड़
  9. सचिन तेंदुलकर - ₹28 करोड़
  10. ऋतिक रोशन - ₹28 करोड़

टैक्स के मामले में बॉलीवुड और खेल जगत का दबदबा

इस लिस्ट में बॉलीवुड के बड़े नाम जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन ने अपना स्थान बनाया है. वहीं, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज जैसे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी भी सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले लोगों में शामिल हैं.

इन सेलिब्रिटीज ने भी भरा करोड़ो में टैक्स

टॉप 10 के अलावा, टॉप 20 सूची में कपिल शर्मा (₹26 करोड़), सौरव गांगुली (₹23 करोड़), करीना कपूर (₹20 करोड़), और हार्दिक पांड्या (₹13 करोड़) जैसे नाम शामिल हैं. साथ ही, साउथ इंडस्ट्री के मोहनलाल, अल्लू अर्जुन ने भी अपनी जगह बनाई.

Share Now

\