Who is Sneha Dubey: जानें कौन हैं 'स्नेहा दुबे', जिन्होंने UNGA में 'कश्मीर' वाले बयान को लेकर इमरान खान को दिखाया आईना

कश्मीर के मुद्दे पर झूठ फैलाने वाले इमरान खान को भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने जो जवाब दिया उसकि हर तरफ चर्चा हो रही है. जिस अंदाज में स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान को जबाव दिया है उसके चलते सब उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं.

UNGA में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा (Photo: ANI)

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) ने आईना दिखाया. कश्मीर के मुद्दे पर झूठ फैलाने वाले इमरान खान (Imran Khan) को भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने जो जवाब दिया उसकि हर तरफ चर्चा हो रही है. जिस अंदाज में स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान को जबाव दिया है उसके चलते सब उनकी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं. UNGA में भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, कहा- आतंक को पनाह देने वाला Pak तुरंत खाली करे हमारा क्षेत्र.

ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि स्नेहा दुबे हैं कौन? यहां हम आपको संयुक्त राष्ट्र में भारत के फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे के बारे में बता रहे हैं.

यहां देखें वीडियो 

स्नेहा दुबे ने साल 2011 में पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की. वह गोवा में पली-बढ़ी और अपने बचपन का अधिकांश समय वहीं बिताया. स्नेहा ने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद नई दिल्ली के जवाहरलाल विश्वविद्यालय (JNU) से भूगोल में मास्टर्स की डिग्री हासिल की.

स्नेहा को भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने का बहुत शौक था. क्योंकि उनकी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों में रुचि थी. इसलिए स्नेहा दुबे ने दिल्ली के जेएनयू में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से एमफिल की पढ़ाई पूरी की. घूमने-फिरने की शौकीन स्नेहा का मानना है कि IFS बनने से उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का बेहतरीन मौका मिला है. इंटरनेशनल सर्विस के लिए चुने जाने के बाद स्नेहा दुबे की पहली नियुक्ति विदेश मंत्रालय में हुई थी. फिर अगस्त 2014 में, उन्हें मैड्रिड में भारतीय दूतावास में नियुक्त किया गया.

स्नेहा का वीडिया सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. पाकिस्तान को बेहतरीन जबाव देने के लिए लोग उनकी काबिलियत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Share Now

\