रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) HCL टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर की बेटी, अब भारत की तीसरी सबसे अमीर व्यक्ति बन गई हैं. हाल ही में, उनके पिता ने HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47 फीसदी हिस्सेदारी उन्हें सौंप दी, जिससे वह HCL इंफोसिस्टम्स और HCL टेक्नोलॉजीज की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ($88.1 बिलियन) हैं, उसके बाद गौतम अडानी ($68.9 बिलियन) का स्थान है. पहले शिव नादर ($35.9 बिलियन) इस सूची में तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब यह स्थान उनकी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को मिल गया है. उन्हें HCL इंफोसिस्टम्स में 12.94 फीसदी हिस्सेदारी पर मतदान अधिकार भी मिला है और HCL कॉर्प में 49.94% की हिस्सेदारी भी उनके नियंत्रण में आ गई है. यह ट्रांसफर एक निजी पारिवारिक व्यवस्था के तहत हुआ ताकि HCL के नेतृत्व में स्थिरता बनी रहे और प्रमोटर परिवार का स्वामित्व बरकरार रहे.
कौन हैं रोशनी नादर मल्होत्रा?
रोशनी नादर मल्होत्रा का जन्म 1982 में हुआ था. वह भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति शिव नादर और किरण नादर की इकलौती संतान हैं. शिव नादर, जिन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है, भारत की आईटी क्रांति में एक अहम भूमिका निभाने वाले अग्रणी उद्यमी हैं. उनकी मां किरण नादर एक प्रसिद्ध कला संग्राहक, समाजसेवी और किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट की फाउंडर हैं.
रोशनी ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में स्नातक और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA किया है. 2020 में उन्होंने अपने पिता की जगह HCL टेक्नोलॉजीज के चेयरपर्सन का पद संभाला. वह MIT स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की डीन एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य भी हैं और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव बोर्ड एशिया का हिस्सा हैं. इसके अलावा, वह US-India Strategic Partnership Forum (USISPF) की बोर्ड सदस्य, The Nature Conservancy की ग्लोबल बोर्ड डायरेक्टर और HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी की स्वतंत्र निदेशक भी हैं.
व्यक्तिगत जीवन
2010 में रोशनी नादर मल्होत्रा ने शिखर मल्होत्रा से शादी की, जो HCL हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन हैं. उनके दो बेटे हैं – अर्मान और जहान.
शिक्षा और समाज सेवा में योगदान
रोशनी नादर अपने पिता की तरह समाज सेवा में भी अग्रणी हैं. शिव नादर फाउंडेशन के माध्यम से, वह शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल कर चुकी हैं. इस फाउंडेशन ने भारत के कई प्रमुख कॉलेज और स्कूल स्थापित किए हैं, जिनका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है.













QuickLY