Who is Noel Tata? कौन हैं नोएल टाटा, ग्रुप के कारोबार से लेकर ट्रस्ट में निभा चुके हैं अहम भूमिका
रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वह रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. रतन टाटा, नवल टाटा और सूनी टाटा के पुत्र थे. वहीं, नोएल, नवल टाटा और सिमोन एन टाटा के पुत्र हैं.
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर : रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वह रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. रतन टाटा, नवल टाटा और सूनी टाटा के पुत्र थे. वहीं, नोएल, नवल टाटा और सिमोन एन टाटा के पुत्र हैं. नोएल टाटा का जन्म 1957 में हुआ. नोएल टाटा की शादी अलू मिस्त्री से हुई है और उनके तीन बच्चे नेविल, लिआ और माया हैं. लिआ वर्तमान में 'द इंडियन होटल्स' में उपाध्यक्ष हैं. जबकि, माया 'टाटा कैपिटल' से जुड़ी हैं. नेविल ट्रेंट और स्टार बाजार की लीडरशिप टीम में शामिल हैं.
नोएल एन. टाटा वर्तमान में टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य करते हैं. वे चार दशकों से टाटा समूह का हिस्सा हैं. वे टाटा समूह कंपनियों में कई बोर्ड पदों पर हैं. नोएल टाटा ट्रेंट, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और टाटा स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष का पद संभालते हैं. इसके पहले नोएल टाटा टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. यह भी पढ़ें : अखिलेश ने नीतीश से की भाजपा से नाता तोड़ने की अपील, जद(यू) ने किया पलटवार
उन्होंने अगस्त 2010 से नवंबर 2021 तक अपने कार्यकाल के दौरान 500 मिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर से अधिक राजस्व वृद्धि के साथ महत्वपूर्ण विकास का नेतृत्व किया है. नोएल टाटा पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी रहे हैं. इन दोनों ही ट्रस्ट की टाटा संस में कुल 66 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
टाटा संस टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है. ट्रस्ट के चेयरपर्सन को ट्रस्ट के बोर्ड में सदस्यों के बहुमत से चुना जाता है. ट्रस्ट की यह अध्यक्षता बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विमानन से लेकर ऑटोमोबाइल तक के अलग-अलग पोर्टफोलियो शामिल हैं. इस परोपकारी संगठन का नेतृत्व संस्थापक परिवार के सदस्य द्वारा किया जाना ही सभी हितधारकों के लिए सकारात्मक कदम है. इस संगठन ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान लगभग 56 मिलियन डॉलर का दान किया है.