Ghatkopar Hoarding Collapse: मुंबई के घाटकोपर में धूल भरी आंधी चलने के दौरान होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त पेट्रोल पंप पर करीब 150 गाड़ियां मौजूद थीं. एनडीआरएफ ने शुरुआत में 88 लोगों के फंसे होने की सूचना दी थी, जिनमें से 74 को बचा लिया गया. हादसे का आरोप होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के मालिक भावेश भिड़े पर लगा है, जिसके खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद से भावेश भिड़े फरार है. उसका फोन भी बंद आ रहा है. उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत
#WATCH | Mumbai: Ghatkopar hoarding collapse incident | Latest visuals of the rescue operations from the spot.
The death toll in the Ghatkopar hoarding collapse incident has risen to 14 pic.twitter.com/Rr0Qee6dHI
— ANI (@ANI) May 14, 2024
कौन है भावेश भिड़े?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भावेश भिड़े विज्ञापन कंपनी EGO मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर है. उसकी कंपनी होर्डिंग्स लगवाने का ठेका लेती है और कंपनियों को उनके प्रचार के लिए विज्ञापन बोर्ड लगवाने में सहयोग करती है. इसी कंपनी ने अप्रैल 2022 में घाटकोपर में होर्डिंग लगाया था, लेकिन उसे अवैध बताते हुए भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया शिकायत दी थी.