Haryana सरकार का बड़ा फैसला- 1 जनवरी से कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को होटल, मॉल्स, स्टेशन पर नहीं मिलेगी एंट्री

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को अब एक जनवरी से सार्वजनिक जगहों पर एंट्री नहीं मिलेगी. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह घोषणा की है.

वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter)

हरियाणा, 22 दिसंबर : हरियाणा (Haryana) में कोरोना वैक्सीन (COVID-19 vaccine) की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को अब एक जनवरी (1st january 2022) से सार्वजनिक जगहों (Public places) पर एंट्री नहीं मिलेगी. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री (Haryana health minister) अनिल विज (Anil Vij) ने बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान यह घोषणा की. Omicron का खतरा: दिल्ली में क्रिसमस, नए साल के लिए दिशा-निर्देश, बढ़ाई गई सख्ती

विधानसभा में अनिल विज ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों का एक जनवरी 2022 से बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, होटल, मॉल्स, रेस्तरां, सरकारी कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश को प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार से निपटने के लिए और साथ ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में किसी भी उछाल से निपटने के लिए तैयार है. विज ने बताया कि हरियाणा में 19 दिसंबर तक 3,11,86,300  वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब तक कुल 7,71,252 केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 10 मरीज ठीक हुए हैं. कोविड से प्रदेश में अब तक कुल 10049 लोग जान गवां चुके हैंं.

Share Now

\