विधानसभा में अनिल विज ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों का एक जनवरी 2022 से बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, होटल, मॉल्स, रेस्तरां, सरकारी कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश को प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार से निपटने के लिए और साथ ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में किसी भी उछाल से निपटने के लिए तैयार है. विज ने बताया कि हरियाणा में 19 दिसंबर तक 3,11,86,300 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब तक कुल 7,71,252 केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 10 मरीज ठीक हुए हैं. कोविड से प्रदेश में अब तक कुल 10049 लोग जान गवां चुके हैंं.