Tamilnadu ने कर्नाटक को दिया पानी तो बीजेपी नेता ने की कांग्रेस सरकार की आलोचना
CM Siddaramaiah (Credit- ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के भाजपा नेता आर. अशोक ने बुधवार को तमिलनाडु को 'चुपचाप' पानी छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और राज्य कांग्रेस सरकार की आलोचना की.

अशोक ने कहा, ''सिद्दारमैया का झूठ मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए अपमानजनक है. तमिलनाडु के बांधों के पानी से भरे होने की खबरें इस बात का सबूत हैं कि कर्नाटक सरकार चुपचाप कावेरी का पानी तमिलनाडु राज्य को छोड़ रही है.

बेंगलुरु के लोग जल संकट के कारण संघर्ष कर रहे हैं. 900 से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं. सिद्दारमैया तमिलनाडु को पानी छोड़ कर कर्नाटक के लोगों को धोखा दे रहे हैं."

आर. अशोक ने पहले भी तमिलनाडु को पानी छोड़ने के लिए कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी.

उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस सरकार तमिलनाडु को पानी छोड़ना तत्काल बंद करे और बेंगलुरु के लोगों की परेशानियों का जवाब दे. यह भी पढ़े :Bengaluru Water Crisis: दूध के टैंकरों में पानी, ऑनलाइन मोड में काम, झीलों को भरना और जुर्माना… जल संकट से ऐसे निपट रहा बेंगलुरु

उन्होंने आगे कहा कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, आपने यह दावा करके अपनी पीठ थपथपाई कि आपकी सरकार ने अपने वादे पूरे किए। तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़ने के मामले में आप बेनकाब हो गए हैं. कांग्रेस सरकार भी बेनकाब हो गई है.

भाजपा ने दावा किया कि कर्नाटक के लोगों की कीमत पर अपने सहयोगी दल द्रमुक को खुश रखने के लिए तमिलनाडु को पानी छोड़ा जा रहा है. हालांकि, सीएम सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार ने तमिलनाडु को पानी छोड़ने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.