Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप पर आया सबसे धांसू फीचर, अब ग्रुप चैट के दौरान भी देख सकेंगे प्रोफाइल फोटो
वॉट्सऐप/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

सैन फ्रांसिस्को, 17 नवंबर : व्हाट्सएप ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया फीचर शुरू किया है जो उपयोगकर्ताओं को डेस्कटॉप पर ग्रुप चैट के भीतर प्रोफाइल फोटो देखने की अनुमति देगा. वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर यूजर्स को उन ग्रुप मेंबर्स की पहचान करने में मदद करेगा, जिनके पास उनका फोन नंबर नहीं है या उनका नाम एक जैसा है.

यदि कोई ग्रुप सदस्य प्रोफाइल फोटो सेट नहीं करता है या यदि वह प्राइवेसी प्रतिबंधों के कारण हाइड है, तो डिफॉल्ट प्रोफाइल आइकन प्रकट होता है और कॉन्टेक्ट नाम के समान रंग का उपयोग कर इसे हाइलाइट किया जाता है. नया फीचर जल्द ही एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा पर भी जारी किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Aadhar Card For Gas Cylinder: जल्द बनेगा सिलिंडर का भी आधार कार्ड, VIDEO से मिलेगी पूरी जानकारी

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अक्टूबर में व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटा के लिए इस नए फीचर पर काम करना शुरू किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप के सदस्यों को अपने ग्रुप में अन्य लोगों को बेहतर ढंग से पहचानने में मदद करने के लिए कंपनी डेस्कटॉप और आईओएस बीटा पर फीचर पेश करने की योजना बना रही है.