WhatsApp Hack Alert: हो जाइए सावधान! अब व्हाट्सएप भी हो रहा है हैक, ठाणे पुलिस ने किया आगाह

देश में सोशल मीडिया का चलन समय के साथ ही बड़ा है. आज के दौर ने मोबाइल फोन सभी की जिंदगी में बहुत जरूरी है. इसलिए मोबाइल फोन यूजर्स सोशल मीडिया आ भी इस्तेमाल करते है. जिनमें फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर सहित कई चीजों का समावेश होता है. इसी बीच मुंबई से सटे ठाणे से व्हाट्सएप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि ठाणे में व्हाट्सएप हैक होने के कई मामले सामने आए हैं. जिसे लेकर ठाणे पुलिस ने लोगों को आगाह किया है.

व्हाट्सएप (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 19 नवंबर. देश में सोशल मीडिया (Social Media) का चलन समय के साथ ही बड़ा है. आज के दौर ने मोबाइल फोन सभी की जिंदगी में बहुत जरूरी है. इसलिए मोबाइल फोन यूजर्स सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करते है. जिनमें फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp), ट्विटर (Twitter) सहित कई चीजों का समावेश होता है. इसी बीच मुंबई से सटे ठाणे से व्हाट्सएप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि ठाणे में व्हाट्सएप हैक होने के कई मामले सामने आए हैं. जिसे लेकर ठाणे पुलिस (Thane Police) ने लोगों को आगाह किया है.

बता दें कि ठाणे पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि व्हाट्सएप हैक होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें परिचित शख्स की डीपी लगाकर ओटीपी मंगाकर व्हाट्सएप हैक किया गया है. पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद फोटो, वीडियो सहित अन्य चीजों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. यह भी पढ़ें-WhatsApp Tips: सबके लिए बड़े काम की है व्हाट्सएप की ये 3 ट्रिक्स, आप भी कीजिए ट्राई

ANI का ट्वीट-

वहीं ठाणे पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी अनजान शख्स द्वारा अगर आपसे ओटीपी या वेरिफिकेशन कोड मांगा जाता है तो उसे न दें.  हैक से बचने के लिए अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर टू-स्टेप वेरिफिकेशन सुविधा को शुरू करें. साथ ही आपकी फोटो सहित अन्य चीजों का गलत इस्तेमाल न हो सके इसके लिए प्राइवेसी में जाकर वहां की सुविधा में बदलाव करें.

Share Now

\