Maharashtra Crisis: आज बदल सकती है सियासत की तस्वीर, शिंदे गुट और बीजेपी में हो रही डील?
महाराष्ट्र की सियासत में जारी बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच महाराष्ट्र का राजनाीतिक संकट आज कोई नया मोड़ ले सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार शिंदे गुट के विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर चर्चा कर रहे हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में जारी बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच महाराष्ट्र का राजनाीतिक संकट आज कोई नया मोड़ ले सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार शिंदे गुट के विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. इसको लेकर आज दिल्ली में बड़ी मीटिंग हो सकती है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे शामिल हो सकते हैं. बता दें कि शिंदे कैंप लगातार मजबूत होता जा रहा है और आज एक या दो और विधायक जाकर बागी गुट का दामन थाम सकते हैं. Maharashtra: संजय राउत ने जिंदा लाश वाले बयान पर फिर कहा, जिनकी आत्मा मर जाती है उनका सिर्फ शरीर रह जाता है.
इस बीच बीजेपी ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी और शिंदे गुट मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. अटकले लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार के खिलाफ कभी भी अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार शिंदे गुट और बीजेपी के बीच अभी मंत्री पद को लेकर मंथन चल रहा है. शिंदे गुट से आठ विधायक कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. वहीं पांच राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं एकनाथ शिंदे को बीजेपी डिप्टी सीएम बना सकती है.
संजय राउत का बागियों पर निशाना
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) समेत बागी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि, 'इनको नदी, पहाड़, वादी में आराम करने का कोर्ट ने समय दिया है.' संजय राउत ने कहा कि वो 11 जुलाई तक आराम करें. संजय राउत ने कहा कि, 'वहां बैठे सभी विधायक बागी नहीं है. इनमें से कुछ ऐसे हैं जो हमसे लगातार संपर्क में हैं और उनका परिवार भी हमसे संपर्क में है.' राउत ने कहा कि, 'इन सभी की असल तस्वीर तब साफ होगी जब ये मुंबई आएंगे.'