Seat belt और Airbag में क्या है कनेक्शन, जान बचाने के लिए जरूरी है दोनों सेफ्टी फीचर

आपने अक्सर देखा होगा या खुद भी.. गाड़ी में बैठने पर सीट बेल्ट लगाना भूल जाते हैं, या कहें… कि हमें लगता है कि थोड़ी देर की बात है- गंतव्य तक पहुंच जाएंगे.

Seat belt and Airbag (Photo Credits: Pixabay )

आपने अक्सर देखा होगा या खुद भी.. गाड़ी में बैठने पर सीट बेल्ट लगाना भूल जाते हैं, या कहें… कि हमें लगता है कि थोड़ी देर की बात है- गंतव्य तक पहुंच जाएंगे. कई बार चालान कटने से बचने के लिए आगे की सीट पर बैठा व्यक्ति सीट बेल्ट लगा भी लेता है, लेकिन भारत जैसे देश में पीछे की सीट पर सीट बेल्ट लगाए हुए… बहुत ही मुश्किल से लोग मिलेंगे.

सड़क हादसे में जान जाने के जोखिम को कम करने के लिए एयर बैग जरूरी है. लेकिन ये एयर बैग तभी काम करेंगे, जब आप सीट बेल्ट लगाए रहेंगे. हाल ही में मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के बाद सीट बेल्ट और सेफ्टी को लेकर एक चर्चा शुरू हो गई है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: ठाणे में चेन झपटमार गिरोह के सदस्यों ने ‘पुलिस के खबरी’ पर हमला किया

जांच में पता चला कि वह पीछे की सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. इस घटना के बाद गाड़ियों की सेफ्टी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. लेकिन फिर भी पूरा मामला सीट बेल्ट पर आ कर रुक रहा है. आइए समझते हैं, सीट बेल्ट और एयर बैग का कनेक्शन.

Share Now

\