सूरत: सोमवार रात सूरत में डुमास रोड पर एक नई मर्सिडीज कार ने सड़क किनारे की रेलिंग से जोरदार टक्कर मार दी. हादसा तब हुआ जब कार महिला चालक तेज रफ़्तार में गाड़ी चला रही थी और नियंत्रण खो बैठी.
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कार रोड के किनारे से बहुत पास जा रही थी, तभी अचानक मुड़ गई और बस लेन को बाकी ट्रैफिक से अलग करने वाली लोहे की रेलिंग से टकरा गई. कार रेलिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ी और रुक गई. कुछ ही सेकंड में लोग इकट्ठा हो गए और गाड़ी के पास पहुंचे, चालक का हालचाल पूछने के लिए. उन्होंने कार का दरवाजा खोला और उसे बाहर निकाला.
📽️ On CCTV, Brand New Mercedes Crashes Into Railing On Surat Road
🔗 https://t.co/HuHMa0o3c5 pic.twitter.com/48kt6hGcpD
— NDTV (@ndtv) May 16, 2024
कुछ समय बाद, महिला धीरे से गाड़ी से बाहर निकली और उसके पास खड़ी हो गई. वह ठीक लग रही थी, लेकिन पुलिस ने बताया कि हादसे में उसे मामूली चोटें आई हैं क्योंकि कार का एयरबैग खुल गया था. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय तेज हवा चल रही थी और कम दृश्यता के कारण महिला ने रेलिंग से टक्कर मार दी हो सकती है. कार गौरव पथ की रहने वाली कल्पना के नाम से रजिस्टर्ड थी.