What Is Masked Aadhar: देश में बैंकिंग (Online Banking) से लेकर राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने तक के लिए हर जगह आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत होती है. लेकिन कभी आपका आधार कार्ड खो जाए तो इसका गलत इस्तेमाल की आशंका रहती है. जो आपके साथ ऑनलाइन ठगी भी हो सकती है. ऐसे में आप यदि आप किसी ऑनलाइन ठगी से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए उपाय है. जिस उपाय से आप अपना आधार कार्ड के नंबर छुपा सकते हैं.
किसी ठगी से बचने के लिए UIDAI यानी यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लोगों के लिए एक ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके चलते आधार कार्ड ज्यादा सुरक्षित हो जाता है. नए आधार की वजह से आधार कार्ड के 16 डिजिट में से 12 डिजिट को छुपा लिए जाते हैं और उस आधार में सिर्फ आपको आखिरी के 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर Masked Aadhaar होता क्या है और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Aadhar Card Update: आधार कार्ड में पसंद नहीं है अपनी फोटो, ये है बदलने का आसान तरीका
मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) जब आप अपना e-Aadhaar ऑनलाइन डाउनलोड करने जाएंगे तब आपको दो तरह के ऑप्शन दिए जाते हैं. पहला रेग्यूलर आधार का और दूसरा ऑप्शन आपको जो मिलेगा वो होगा Masked Aadhaar का. दोनों में बस इतना फर्क होता है कि Masked Aadhaar में आपको 16 डिजिट में से सिर्फ आखिरी की 4 डिजिट ही विजिबल होती हैं. ऐसे में यह ज्यादा सुरक्षित होते हैं.
#मास्कआधार विकल्प आपको अपने डाउनलोड किए गए ई-आधार में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है. इसका अर्थ है आधार संख्या के पहले 8 अंकों को "xxxx-xxxx" जैसे कुछ वर्णों के साथ बदलना, जबकि आधार संख्या के केवल अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं Source: Aadhar website#Maskedaadhar
— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) September 30, 2022
ऐसे करें मास्क्ड आधार डाउनलोड करे:
- मास्क्ड आधार डाउनलोड करे करने के लिए आपको सबसे पहले https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा.
- मास्क्ड आधार डाउनलोड होने के बाद यहां आपसे कुछ और डिटेल्स मांगी जाएंगी. आपसे सबसे पहले आपका एनरोलमेंट नंबर/ वर्चुअल आईडी / आधार नंबर मांगा जाएगा. इनमें से कोई भी आप यहां एंटर कर सकते हैं.
- मास्क्ड आधार डाउनलोड होने के बाद आप से पूछा जाएगा कि आप किस तरीके का e-Aadhaar चाहते हैं. अगर आप Masked Aadhaar चाहते हैं तो आपको Masked पर क्लिक करना होगा. नीचे की तरफ आपको I want a masked aadhaar का विकल्प होगा उसके आगे टिक कर दें.फिर आपको कैप्चा कोड डालना होगा रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करना है.
- मास्क्ड आधार डाउनलोड होने के बाद जिस फोन नंबर से आपका आधार लिंक है उस नंबर पर एक OTP आएगा. आपको उस OTP को एंटर करना है. इसके बाद नीचे की तरफ एक सर्वे होगा उस सर्वे को भर दें और Verify And Download पर क्लिक करें.इसके बाद आपका Masked Aadhaar डाउनलोड हो जाए. यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है. यह आपके नाम के पहले 4 अक्षर (कैपिटल लैटर्स) और जन्मवर्ष होता है.