अनुच्छेद 370 क्या है? इस सवाल को भारत में साल 2019 में गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च, एग्जिट पोल, ब्लैक होल भी है इस लिस्ट में शामिल

पिछले 12 महीनों में सर्वाधिक सर्च की गई चीजों की जिस सूचि को गूगल ने जारी किया है उसमें सबसे टॉप पर अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 15, अनुच्छेद 35ए, ई-सिगरेट जैसे विषय शामिल हैं. What is... यानी क्या है?... की सूची में साल 2019 में सर्च इंजिन गूगल पर सबसे अधिक इन विषयों को सर्च किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: PTI/File)

साल 2019 (Year 2019) गुजरने वाला है और नया साल 2020 (New Year 2020) दस्तक देने को तैयार है. इंटरनेट उन न्यूज आर्टिकल और घटनाओं से भरा पड़ा है जिन्होंने साल 2019 में खूब सुर्खियां बटोरी. साल 2019 का आखिरी महीना दिसंबर (December) चल रहा है और हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटा है. साल 2019 में किन चीजों ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, इसका खुलासा करने के लिए गूगल (Google) ने साल 2019 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा (Google Search List) सर्च की गई चीजों की लिस्ट जारी की है. पिछले 12 महीनों में सर्वाधिक सर्च की गई चीजों की जिस सूची को गूगल ने जारी किया है उसमें सबसे टॉप पर अनुच्छेद 370 (Article 370), अनुच्छेद 15 (Article 15), अनुच्छेद 35ए (Article 35A) , ई-सिगरेट (E-Cigarette)  जैसे विषय शामिल हैं. चलिए देखते हैं कि What is... यानी क्या है?... की सूचि में साल 2019 में सर्च इंजिन गूगल पर सबसे अधिक क्या सर्च किया गया.

अनुच्छेद 370 (Article 370)

साल 2019 में गूगल पर क्या है?... की लिस्ट में सर्च किए जाने वाले सवालों में अनुच्छेद 370 सबसे ऊपर है. बता दें कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह विषय इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष प्रावधानों को निरस्त कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया. इसके बाद लोगों ने अनुच्छेद 370 को जानने के लिए अनुच्छेद 370 क्या है बहुत ज्यादा सर्च किया था.

अनुच्छेद 15 (Article 15)

अनुच्छेद 370 के बाद जिस विषय को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया वो है अनुच्छेद 15. बता दें कि अनुच्छेद 15 भारतीय संविधान की वो धारा है जो भारत के लोगों के धर्म, जाति, वर्ण, लिंग और जन्म स्थान के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव पर रोक लगाती है. बॉलीवुड फिल्म 'आर्टिकल 15' के बाद इस विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए भारत में गूगल पर अनुच्छेद 15 को काफी सर्च किया गया.

धारा 370 (Dhara 370)

गूगल में क्या है?... की श्रेणी में तीसरे स्थान पर जिस चीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया वो है आर्टिकल 370 का हिंदी अनुवाद धारा 370. अधिकांश भारतीयों ने गूगल पर धारा 370 क्या है (What is Dhara 370) सर्च किया. यह आर्टिकल 370 का हिंदी अनुवाद है, जिसे अधिकांश लोगों ने धारा 370 के तौर पर गूगल पर सर्च किया. इसी साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद भारत में गूगल पर धारा 370 को अधिकांश भारतीयों द्वारा सर्च किया गया.

यह भारत के संविधान के भाग XXI के तहत एक अस्थायी प्रावधान था, जिसके मुताबिक जम्मू-कश्मीर के रक्षा, विदेशी मामलों, वित्त और संचार के अलावा राज्य के कामकाज में केंद्र सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती थी. इस अनुच्छेद ने नागरिकों के लिए नागरिकता, संपत्ति के स्वामित्व और मौलिक अधिकारों सहित अलग-अलग कानून प्रदान किए थे. इसके अलावा केंद्र राज्य में वित्तीय आपातकाल की घोषणा नहीं कर सकता था. यह भी पढ़ें: क्रिकेट वर्ल्ड कप, लोकसभा चुनाव, चंद्रयान 2 के अलावा भारत में साल 2019 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये चीजें, देखें लिस्ट

अनुच्छेद 35ए (Article 35A)

वर्ष 2019 में भारत में चौथे नंबर पर अधिकांश भारतीयों ने अनुच्छेद 35ए सर्च किया. बता दें कि गूगल सर्च की लिस्ट में चौथे स्थान पर सर्च किया गया अनुच्छेद 35ए जम्मू-कश्मीर का एक अन्य अनुच्छेद है, जिसे अनुच्छेद 370 के साथ रद्द कर दिया गया था. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 35 ए के तहत इस राज्य के लोगों को सरकारी नौकरियों और भूमि में विशेष अधिकार प्रदान किए गए थे. यह अनुच्छेद यह भी वर्गीकृत करता है कि कौन जम्मू-कश्मीर का नागरिक है और कौन नहीं.

ई-सिगरेट (E-Cigarettes)

क्या है ? की सूची में सर्च किए गए विषयों में ई-सिगरेट पांचवे स्थान पर है जिसे अधिकांश भारतीयों ने गूगल पर सर्च किया. इस साल 18 सितंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद भारत में इसे सर्वाधित सर्च किया गया. दरअसल, तंबाकू का सेवन करने वाले अधिकांश लोग सिगरेट पीते हैं और वो लोग इलेक्ट्रॉनिक यानी ई-सिगरेट पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में सर्च इंजिन गूगल पर ई-सिगरेट और ई-सिगरेट पर लगे प्रतिबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस विषय को काफी सर्च किया गया.

गौरतलब है कि इन टॉप 5 विषयों के अलावा एग्जिट पोल, ब्लैक होल, नेशनल रजिस्ट्रार ऑफ सिटीजन, राष्ट्रपति शासन, मेट गाला, एपिक नंबर के साथ और भी कई विषय 'क्या है...' की सूची में सर्च किए गए हैं.

Share Now

\