Western Railway Refunds Rs 400 Crore: कोरोना संकट के बीच पश्चिम रेलवे ने कैंसिल टिकट्स के लिए रिफंड किए 400 करोड़ रुपये
पश्चिम रेलवे ने कहा, अब तक 63.13 लाख यात्रियों ने पूरे पश्चिम रेलवे में अपने टिकट कैंसिल किए हैं और उनकी राशि प्राप्त की है. इसमें कहा गया है कि रेलवे को लगभग 2,026 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है.
मुंबई: कोरोना संकट(Coronavirus Pandemic) के बीच 2,026 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान के बाद, पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 400 करोड़ रुपये से अधिक की वापसी की है. कोरोना वायरस के कारण कैंसिल हुए टिकटों के लिए रेलवे ने यह भुगतान किया. एक प्रेस विज्ञप्ति में, पश्चिम रेलवे ने कहा कि 1 मार्च से 5 अगस्त तक टिकटों को रद्द करने के परिणामस्वरूप विभाग ने 410.18 करोड़ रुपये वापस करना सुनिश्चित किया है, जहां अकेले मुंबई से 197 करोड़ रुपये वापस किए गए हैं.
पश्चिम रेलवे ने कहा, अब तक 63.13 लाख यात्रियों ने पूरे पश्चिम रेलवे में अपने टिकट कैंसिल किए हैं और उनकी राशि प्राप्त की है. इसमें कहा गया है कि रेलवे को लगभग 2,026 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है, जिसमें उपनगरीय सेक्शन के लिए 302 करोड़ रुपये और गैर-उपनगरीय के लिए 1,724 करोड़ रुपये शामिल हैं. यह भी पढ़ें- नए अयोध्या स्टेशन के पहले चरण का निर्माण कार्य जून 2021 तक पूरा हो जाएगा: भारतीय रेलवे.
बता दें कि कोरोना महामारी का असर हर क्षेत्र पर पड़ा है. लॉकडाउन के चलते रेलवे को काफी नुकसान हुआ है. देश में कोरोना वायरस के बीस लाख 27 हजार 75 मामले सामने आ चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 7 हजार 384 है. वहीं, 13 लाख 78 हजार 105 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 41 हजार 585 लोग अबतक अपनी जान गवां चुके हैं.
पिछले 62 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं, जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं, जबकि 24 घंटों में देश में 886 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है.देश में कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 67.61 प्रतिशत है.