Bengal Violence: सड़कों पर उतरे ISKCON मंदिर के भक्त, दुनिया के 150 देशों में बंगाल हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

West Bengal: इस्कॉन मंदिर (ISKCON) के भक्तों, उससे जुड़े संगठनों और लोगों ने  बंगाल हिंसा (ISKCON Temple, Noakhali, Bangladesh) के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (ISKCON Kolkata West Bengal) में इस्कॉन के अनुयायियों ने  अपना विरोध जारी रखा.

बता दें कि बीती 16 अक्टूबर को बांग्लादेश के नोआखली में एक इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. इस दौरान भड़की धार्मिक हिंसा में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं इस हिंसा के विरोध में इस्कॉन ने आज 150 देशों में लगभग 700 इस्कॉन मंदिरों में विश्वव्यापी विरोध का आह्वान किया है.

वहीं बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं पर हमले के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मकसद से बनाए गए फर्जी वीडियो के वायरल होने के बाद पश्चिम बंगाल के गृह विभाग ने सभी जिलों, खासकर बांग्लादेश की सीमा से लगे इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा है.

बांग्लादेश का एक वीडियो, जो बंगाल में वायरल हो रहा है, जिसकी टैगलाइन है "कैसे एक हिंदू महागठबंधन कार्यकर्ता जतन साहा की नोआखाली के एक मंदिर में हत्या कर दी गई." बोंगांव जिले में पार्टी के महासचिव देबदास मंडल जैसे भाजपा के कई नेताओं ने मंगलवार को मृतक के लिए न्याय की मांग करते हुए वीडियो साझा किया.

बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने मंगलवार को कहा कि 'निहित स्वार्थो' वाला एक समूह सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित कर रहा है. खान ने वीडियो का हवाला देते हुए बताया कि वह जिस 30 सेकंड की क्लिप का जिक्र कर रहे थे, वह 16 मई को ढाका के पल्लबी इलाके में एक संपत्ति विवाद को लेकर हुई घटना की थी.