West Bengal: इस्कॉन मंदिर (ISKCON) के भक्तों, उससे जुड़े संगठनों और लोगों ने बंगाल हिंसा (ISKCON Temple, Noakhali, Bangladesh) के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (ISKCON Kolkata West Bengal) में इस्कॉन के अनुयायियों ने अपना विरोध जारी रखा.
बता दें कि बीती 16 अक्टूबर को बांग्लादेश के नोआखली में एक इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. इस दौरान भड़की धार्मिक हिंसा में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं इस हिंसा के विरोध में इस्कॉन ने आज 150 देशों में लगभग 700 इस्कॉन मंदिरों में विश्वव्यापी विरोध का आह्वान किया है.
West Bengal: ISKCON devotees continue their protest in Kolkata following the incident where an ISKCON temple in Noakhali, Bangladesh was vandalised & a devotee killed by a mob on Oct 16
ISKCON has called a worldwide protest at about 700 ISKCON temples across 150 nations today pic.twitter.com/K2SE0d7KgR
— ANI (@ANI) October 23, 2021
वहीं बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं पर हमले के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मकसद से बनाए गए फर्जी वीडियो के वायरल होने के बाद पश्चिम बंगाल के गृह विभाग ने सभी जिलों, खासकर बांग्लादेश की सीमा से लगे इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा है.
बांग्लादेश का एक वीडियो, जो बंगाल में वायरल हो रहा है, जिसकी टैगलाइन है "कैसे एक हिंदू महागठबंधन कार्यकर्ता जतन साहा की नोआखाली के एक मंदिर में हत्या कर दी गई." बोंगांव जिले में पार्टी के महासचिव देबदास मंडल जैसे भाजपा के कई नेताओं ने मंगलवार को मृतक के लिए न्याय की मांग करते हुए वीडियो साझा किया.
बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने मंगलवार को कहा कि 'निहित स्वार्थो' वाला एक समूह सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित कर रहा है. खान ने वीडियो का हवाला देते हुए बताया कि वह जिस 30 सेकंड की क्लिप का जिक्र कर रहे थे, वह 16 मई को ढाका के पल्लबी इलाके में एक संपत्ति विवाद को लेकर हुई घटना की थी.