पश्चिम बंगाल: बीजेपी की रथयात्रा पर कलकत्ता हाईकोर्ट आज सुनाएगी फैसला

बुधवार को हुई सुनवाई में अदालत ने कहा था कि कि गुरुवार को बीजेपी के वकीलों को अपनी अंतिम दलील पेस करने के लिए 15 मिनट और राज्य सरकार को 10 मिनट का समय दिया जाएगा.

कलकत्ता हाईकोर्ट (Photo Credit- Wikimedia Commons)

पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) की प्रस्तावित रथयात्रा के मुद्दे पर कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) गुरुवार को फैसला सुनाएगी. मामले में बुधवार को हुई सुनवाई में अदालत ने कहा था कि कि गुरुवार को बीजेपी के वकीलों को अपनी अंतिम दलील पेश करने के लिए 15 मिनट और राज्य सरकार को 10 मिनट का समय दिया जाएगा. बुधवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. गुरुवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत अपना अंतिम फैसला सुनाएगी.

सुनवाई के दौरान जज तपोव्रत चक्रवर्ती ने बीजेपी के वकील से कहा कि अदालत रथयात्रा की अनुमति दे सकती है, लेकिन उसकी वजह से अगर सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ा और कानून व व्यवस्था की समस्या पैदा हुई तो क्या होगा? ध्यान रहे कि अदालत ने राज्य सरकार से बीजेपी नेताओं के साथ बीते सप्ताह हुई बैठक का वीडियो फुटेज मांगा था.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय नेता नितिन गडकरी ने कहा- BJP के कुछ लोगों को मुंह बंद रखने की जरूरत

गौरतलब है कि बीते शनिवार को सरकार ने बीजेपी के प्रस्तावित रथयात्रा की अनुमति देने से इंकार करते हुए कहा था कि इससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने और कानून व व्यवस्था की समस्या पैदा होने का अंदेशा है. बुधवार को सुनवाई के दौरान जज और एडवोकेट जनरल के बीच बहस भी हुई. जज ने कहा कि अगर खुफिया विभाग की रिपोर्ट को आधार मानें तो किसी भी रैली की अनुमति नहीं दी जा सकती.

Share Now

\