कोलकाता: कोरोनो वायरस (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लॉकडाउन के मद्देनजर कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) के अधिकारियों ने मंगलवार को महीने में कुछ दिनों के लिए फ्लाइट सर्विस को सस्पेंड कर दिया है. ममता बनर्जी सरकार द्वारा घोषित संशोधित लॉकडाउन तिथियों के अनुसार एयरपोर्ट अधिकारियों ने 5, 8, 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को फ्लाइट संचालन को स्थगित कर दिया है.
तृणमूल कांग्रेस सरकार ने सोमवार को अगस्त महीने के लिए अपनी लॉकडाउन रणनीति को संशोधित किया. तारीखों में बदलाव की आवश्यकता थी क्योंकि कुछ त्योहार और कार्यक्रम लॉकडाउन की तारीखों पर आ रहे थे. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: कोरोना संकट के चलते कोलकाता एयरपोर्ट ने मुंबई, दिल्ली सहित 6 शहरों से आने वाली फ्लाइट पर रोक 15 अगस्त तक बढ़ाई, यहां देखें लिस्ट.
यहां देखें ट्वीट
In view of comprehensive lockdown announced in West Bengal,flight operations at #KolkataAirport will remain suspended on 25th & 29th July 2020.The temporary restriction,on request of State Govt, is to restrict movement during lockdown to contain spread of #Covid_19.@AAI_Official
— Kolkata Airport (@aaikolairport) July 24, 2020
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव द्वारा जारी बयान में कहा गया, कई लोगों द्वारा अपील की गई थी कि त्योहारों की तारीख पर लॉकडाउन में ढील दी जाए, इसलिए लॉकडाउन में संशोधन किया गया.
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने पहले ही छह शहरों- मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से उड़ान संचालन को सस्पेंड कर दिया है. इस बीच, पश्चिम बंगाल ने अब तक COVID-19 के 78,232 मामले दर्ज किए हैं.