नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कोहराम भारत में नहीं थमा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले कब कम होंगे यह कहना मुश्किल है. इसी बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सूबे की टीएमसी सरकार (TMC Govt) ने बड़ा निर्णय लिया है. बताना चाहते है कि कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) ने छह शहरों से आने वाली फ्लाइट पर रोक को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
ज्ञात हो कि इन छह शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद का समावेश है. इस फैसले के बाद अब इन शहरों से कोलकाता के लिए फ्लाइट्स 15 अगस्त तक नहीं आ पाएगी. कोरोना के लगातार बढ़ते केस को लेकर यह फैसला लिया गया है. यह भी पढ़ें-कोरोना लॉकडाउन के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर अगस्त में 7 दिन फ्लाइट्स सस्पेंड, यहां चेक करें डेट्स
ANI का ट्वीट-
West Bengal: The restriction on arriving flights to Kolkata Airport from 6 cities - Delhi, Mumbai, Pune, Chennai, Nagpur & Ahmedabad, has been extended upto 15th August 2020.
— ANI (@ANI) July 31, 2020
गौर हो कि इससे पहले कोलकाता एयरपोर्ट में अगस्त के महीने में कुछ दिनों के लिए विमानों का परिचालन नहीं करने का फैसला कोरोना महामारी के चलते लिया गया है. सूबे की ममता सरकार ने लॉकडाउन का जो ऐलान किया है उसके अनुसार अगस्त में 5, 8, 16, 17, 23, 24 और 31 तारीख को कोलकाता एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन पर रोक लगाई गई है.