JP Nadda Convoy Attack: पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की पुलिस ने राज्य होम सेक्रेटरी को सौंपी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की पुलिस ने राज्य होम सेक्रेटरी को सौंपी रिपोर्ट
JP Nadda Convoy Attack: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर डायमंड हार्बर में हुए हमले को लेकर ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच बयान बाजी शुरू हैं. बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि टीएमसी ने हमला करवाया गया हैं, वहीं टीएमसी की तरफ से कहा जा रहा है बीजेपी ने राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए खुद से जेपी नड्डा के काफिले पर हमला करवाया हैं. दोनों पार्टियों के इस इस बयान बाजी के बीच राज्य सरकार ने इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले को लेकर राज्य के होम सेक्रेटरी (Home Secretary) को आज एक रिपोर्ट सौंपी हैं.
सूत्रों की मानें तो पुलिस की ओर से कहा गया है कि जेपी नड्डा की सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ ही राज्य पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) के जवान भी तैनात थे. इस मामले में अब तक कुल तीन एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है, जबकि 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने भी गृह मंत्रालय (Home Department) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में जेपी नड्डा पर हुए हमले के लिए राज्य पुलिस की निष्क्रियता को कारण बताया गया है. यह भी पढ़े: West Bengal: बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर किया प्रदर्शन
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. गुरुवार को 24 परगना में उनके काफिले पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया. नड्डा ने इसके लिए टीएमसी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था और गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा कि सीएम ममता बनर्जी को इसके लिए जवाब देना होगा.