कोलकाता: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को लेकर पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक लॉकडाउन है. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए सुबह 5:30 से सुबह 8:30 तक मार्निंग वुक की अनुमित दी है. सरकार की तरफ से कहा गया कि लेकिन इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना पड़ेगा. इसके साथ ही शादी के लिए 50 लोगों और पूजा पाठ के लिए 25 लोगों को अनुमति दी गई.
इसके पहले पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने पिछले एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन 31 जुलाई तक के लिए बड़ा दिया था. लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं के साथ आदि चीजें बंद रहेंगी. यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में पश्चिम बंगाल, ममता सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया, पहले की तरह स्कूल-कॉलेज समेत मेट्रो-रेल सेवाएं रहेंगी बंद
We are allowing morning walks from 5:30 am to 8:30 am but social distancing should be maintained. 50 people to be allowed at weddings and 'sraddha' instead of 25: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/QW7EuvdSSJ
— ANI (@ANI) June 30, 2020
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल भी कोरोना महामारी की चपेट में हैं. राज्य में अब तक 17 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले पाए जा चुके हैं. जबकि 11,193 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 639 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 5,66,840 कोरोना केमामले पाए जा चुके हैं. वहीं मरने वाले लोगों की संख्या 17,000 के करीब तक पहुंच चुका है .