पश्चिम बंगाल जा रही प्रवासी मजदूरों की बस सिकिदिरी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त, 20 जख्मी

झारखंड में सोमवार को प्रवासी मजदूरों को ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. सिकिदिरी घाटी में हुई इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

सड़क हादसा I प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: ANI/File)

रांची: झारखंड (Jharkhand) में सोमवार को प्रवासी मजदूरों को ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. सिकिदिरी घाटी (Sikidiri Ghati) में हुई इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. यह बस प्रवासी मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) से पश्चिम बंगाल (West Bengal) जा रही थी.

रांची (Ranchi) जिले के एसपी (ग्रामीण) सौरभ (Saurabh) ने बताया कि पश्चिम बंगाल जा रही प्रवासी मजदूरों की बस सिकिदिरी घाटी के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें कई लोगों को चोटें आई है. पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. अभी तक 20 लोगों को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Lockdown 4.0: प्रवासी मजदूर महिला ने बस में दिया जन्म, नहीं बचाए जा सके जुड़वां बच्चे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल के वर्धमान जा रही प्रवासी मजदूरों से भरी बस सिकिदिरी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा ड्राइवर के बस पर से नियंत्रण खो जाने से हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर रिम्स भेजा. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों के होने के कारण विशेष सावधानी बरती जा रही है. घायलों में से कुछ मजदूरों की हालत गंभीर है.

Share Now

\