पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मलेरिया से संक्रमित, दिल्ली के AIIMS में  भर्ती
जगदीप धनखड़ ( photo credit : pti )

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को मलेरिया (Malaria)  होने के बाद सोमवार को दोपहर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया. धनखड़ एम्स के पुराने प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं. उनका इलाज मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल की देखरेख में डॉक्टरों की टीम कर रही है.

धनखड़ रविवार को मलेरिया जांच में पॉजिटिव पाए गए. वह शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे और शनिवार को उनका ब्लड टेस्ट कराया गया था. वह डॉक्टरों की निगरानी में बंग भवन में ठहरे थे. यह भी पढ़े: Delhi: राजधानी में तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं थम रहा डेंगू, अब तक 1006 मामले दर्ज

राज्यपाल 12 अक्टूबर से उत्तर बंगाल की 2 सप्ताह की यात्रा थे। दार्जिलिंग में उन्हें बुखार हुआ. डॉक्टरों ने उन्हें रक्त की जांच करवाने की सलाह दी। उन्होंने जांच और उपचार के लिए दिल्ली जाने का फैसला किया.