पश्चिम बंगाल: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की गाड़ी पर हमला, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर असम से लेकर पश्चिम बंगाल तक बवाल मचा हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल से खबर है कि भारतीय जनता पार्टी से बैरकपुर से सांसदअर्जुन सिंह की गाड़ी पर हमला हुआ है
कोलकाता: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर असम से लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) तक बवाल मचा हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल से खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह (Arjun Singh) की गाड़ी पर हमला हुआ है. अर्जुन सिंह की माने तो वे शनिवार को कनकिनारा (Kankinara) से वापस लौट रहे थे. इस बीच उन्हें जान से मारने को लेकर उनकी गाड़ी पर ईंट के टुकड़ों से हमला करने के बाद उनकी गाड़ी के नजदीक बम फेंका गया. वहीं इस घटना के बाद बैरकपुर में तनाव की स्तिथ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है.
अर्जुन सिंह ने इस हमले के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम ना लेते हुए उनकी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नहीं है. इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. बता दें कि बीजेपी सांसद और टीएमसी के कार्यकताओं के बीच टकराव को लेकर यह उनके ऊपर किया गया यह पहला हमला नहीं हैं. बल्कि इसके पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाडा में सितंबर महीने में एक हिंसा के दौरान उनके ऊपर हमला हुआ था. उस दौरान भी उन्होंने टीएमसी के कार्यकताओं पर जान से मारने की साजिश बताया था. हालांकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सांसद के इन आरोपों को निराधार बताया था. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दिलीप घोष बोले, राज्य में नागरिकता कानून लागू होकर रहेगा, ममता बनर्जी इसे नहीं रोक सकतीं
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर असम और दूसरे अन्य राज्यों की तरफ पश्चिम बंगाल में विरोध हो रहा है. हावड़ा-मुर्शिदाबाद में देखा गया कि प्रदर्शनकारियों ने बसें, स्टेशन, दुकानें और टोल प्लाजा फूंक दी. मुर्शिदाबाद जिले के कृष्णपुर स्टेशन पर भीड़ ने पांच खाली ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. लालगोला स्टेशन पर रेल पटरियों पर तोड़फोड़ की गई. जिले के सुती में, प्रदर्शनकारियों ने तीन सरकारी बसों में तोड़-फोड़ की और यात्रियों को जबरन बस से उतारकर एक बस को आग लगा दी. (इनपुट भाषा)