WB Assembly Election 2021: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा-TMC का कार्यकाल हिंसा का रहा है, सूबे में खिलेगा कमल
स्मृति ईरानी और ममता बनर्जी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 26 फरवरी 2021. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (WB Assembly Election 2021) की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा. इस चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के कई केंद्रीय नेता सूबे में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) भी लगातार सक्रिय नजर आ रही है. स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि टीएमसी का कार्यकाल हिंसा का रहा है, सूबे में कमल खिलेगा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ममता बनर्जी का कार्यकाल हिंसा का कार्यकाल रहा है इसीलिए बंगाल के लोगों ने तय किया है कि इस बार TMC को हराएंगे. बंगाल के लोग हमारे नेताओं के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आ रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं। इस बार बंगाल में कमल खिलेगा. यह भी पढ़ें-WB Assembly Election 2021: अमित शाह ने TMC पर लगाया अम्फान के बाद मिले पैसों में घोटाले का आरोप, कहा-बीजेपी की सरकार बनने पर दोषियों को भेजेंगे जेल

ANI का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बरईपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्कूटी चलाती दिखाई पड़ी. इससे पहले सूबे की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी स्कूटी चलाते नजर आयी थी. सूबे में होने वाले इस चुनाव में प्रमुख मुकाबला भारतीय जनता पार्टी बनाम टीएमसी ही नजर आ रहा है. दोनों पार्टियों के नेता एक दुसरे पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं.