West Bengal: 24 परगना जिले में क्रूड बम विस्फोट में 6 बीजेपी कार्यकर्ता घायल, अस्पताल में भर्ती
दक्षिण 24 परगना जिले के रामपुर गांव में कल देर रात क्रूड बम विस्फोट में 6 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. अस्पताल में उपचाराधीन घायल कर्मचारियों का आरोप है कि जब वे शादी से लौट रहे थे तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर बम फेंका था. इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी आना बाकी है.
पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना जिले के रामपुर गांव में कल देर रात क्रूड बम विस्फोट में 6 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. अस्पताल में उपचाराधीन घायल कर्मचारियों का आरोप है कि जब वे शादी से लौट रहे थे तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर बम फेंका था. इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी आना बाकी है. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी आमने सामने हैं. इस दौरान दोनों पार्टियां एक दूसरे पर लगातार आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. दिसंबर महीने में ऐसी एक घटना सामने आयी थी जहां नॉर्थ 24 परगना जिले में राजनीतिक हिंसा हुई थी. जिसमें 1 बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या और 6 घायल हो गए थे. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि इसके पीछे टीएमसी का हाथ है.
फरवरी महीने में भी पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान के बीच मारपीट और बम से हमले की घटनाएं सामने आई थी. बशीरहाट में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया था. बीजेपी ने टीएमसी के गुंडों पर बम फेंकने का आारोप लगाया था. इस हमले में भी बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो हुए थे. यह भी पढ़ें: West Bengal: विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी, बीजेपी और TMC एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
देखें ट्वीट:
बता दें कि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसा कहा जा रहा है इस सीट पर बीजेपी की ओर से टीएमसी के पूर्व नेता और ममता बनर्जी के बेहद खास रहे सुवेंदु अधिकारी को टिकट दिया जा सकता है.