नई दिल्ली: भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है. जबकि देश के कुछ हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई गई है. शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हुई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगातार चार दिनों से हो रही भारी बर्फबारी और बारिश के बाद गुरुवार को मौसम में सुधार हुआ था. मौसम विभाग ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अगले एक हफ्ते तक मौसम के शुष्क रहने का पूवार्नुमान लगाया है. पंजाब, हरियाण में ठंड का प्रकोप बरकरार
आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह से मध्यम से भारी कोहरा रहा. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज पूर्व राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. साथ ही बादल होने पर सर्दी बढ़ने की संभावना है.
As forecasted minimum temp tendency shows fall in temp 2 to 4 deg C over most parts of northwest India. pic.twitter.com/VeygGaxLe1
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 8, 2021
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को गिरकर 9.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले यह 14.4 डिग्री सेल्सियस था. जो कि चार साल में जनवरी का सबसे अधिक तापमान है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि बादल छाए रहने से राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है. उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी, ठंड बढ़ी
जम्मू और कश्मीर में स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' के रूप में जानी जाने वाली कठोर सर्दियों की 40 दिनों की लंबी अवधि 31 जनवरी को समाप्त होगी. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4, पहलगाम में शून्य से 3.3 और गुलमर्ग में शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ. लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.1, कारगिल में शून्य से 14.2 और द्रास में शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 11.8, कटरा में 9.8, बटोत में 1.6 और बनिहाल में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि भदरवाह में शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ.