Weather Update: राहत की बारिश का इंतजार, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों के लिए गुड न्यूज; पढ़ें मौसम अपडेट
राजधानी दिल्ली भट्टी की तरह तप रही है. भीषण गर्मी, लू के साथ-साथ गर्म रातों ने जीना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अब सिर्फ और सिर्फ राहत की बारिश का इंतजार है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली भट्टी की तरह तप रही है. भीषण गर्मी, लू के साथ-साथ गर्म रातों ने जीना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अब सिर्फ और सिर्फ राहत की बारिश का इंतजार है. दिल्ली में मंगलवार को तापमान 44 डिग्री रहा, लेकिन हीट इंडेक्स 51 डिग्री दर्ज किया गया. यही हाल पूरे उत्तर भारत का है. पूरा उत्तर भारत गर्मी से बुरी तरह तप रहा है. झुलसाने वाली गर्मी के बीच लोगों की राहत की खबर सामने आई है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 जून से राहत के आसार हैं. Delhi Heatwave: दिल्ली में जानलेवा हुई गर्मी! बीते 72 घंटों में हीटवेव से पांच लोगों की मौत, 51 डिग्री पहुंचा हीट इंडेक्स.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. हालांकि, विभाग ने कहा कि गुरुवार, 20 जून से धीरे-धीरे स्थिति में सुधार होगा, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहा है. 19 जून को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है, तथा कुछ क्षेत्रों में 20 जून को भी गर्मी जारी रहेगी.
19 जून को उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में लू चलने की संभावना है, उसके बाद इसमें कमी आएगी. 19 जून को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्म रात से लेकर अत्यधिक गर्म रात की स्थिति रहने की संभावना है, साथ ही पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गर्म रात की स्थिति रहने की संभावना है.
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली के कई हिस्सों में आज लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने बुधवार के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि रातें गर्म रहने का अनुमान है. एक निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार से भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में 20 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में 12 साल बाद सबसे गर्म रात
दिल्ली में बीती रात 12 साल बाद सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात का तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. दिल्ली में इससे पहले जून 2012 में सबसे गर्म रात दर्ज की गई थी और उस दौरान न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
भीषण गर्मी से राहत न मिलने के कारण दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में तापघात और थकावट की शिकायत लाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. चिकित्सकों ने बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले मरीजों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.