Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, जानें अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
ठंड| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. बारिश के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश का दौर 9 जनवरी तक जारी रहेगा. हालांकि राहत की बात यह है कि अगले 6-7 दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक शीतलहर नहीं देखने को मिलेगी, जिससे कड़ाके की सर्दी (Cold) से हल्की राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने के चलते शीतलहर का प्रभाव कम होगा. मौसम विभाग ने इस सप्ताह दिल्ली सहित उत्तर और मध्य भारत में बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने बताया दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार 10 जनवरी तक, दिल्ली में या तो आंशिक रूप से या आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. सात ही बहुत हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है. 5 से 7 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में काफी व्यापक रूप से हल्की/ मध्यम बारिश होने की संभावना है और 5 जनवरी को पश्चिम मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ 3 से 5 जनवरी के बीच जबकि दूसरा 6 से 9 जनवरी के बीच सक्रिय हो रहा है. इनके इस सप्ताह के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत को प्रभावित करने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस दौरान उत्‍तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी जबकि मैदानों में बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग ने बताया गुरुवार तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों में भी इस सप्ताह बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा, उत्तराखंड में 7 जनवरी तक मौसम बदलने जा रहा है. इस दौरान 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी को राज्य के 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. सात जनवरी को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है.

हिमाचल प्रदेश में भी बारिश और बर्फबारी हो रही है. राज्य मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. बारिश और बर्फबारी के चलते राज्य में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही. मौसम एजेंसी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 5 जनवरी से बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम एजेंसी ने कई जिलों में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है.