नई दिल्ली, 15 अप्रैल: दिल्ली में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को कुछ अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की आशंका है जताई है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार का दिन इस मौसम में अब तक सबसे गर्म रहा. मौसम विज्ञान (आईएमडी) के अनुसार, अक्षरधाम के पास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तापमान सबसे ज्यादा 41.9 डिग्री सेल्सियस था. यह भी पढ़ें: Weather Forecast: मौसम विभाग ने बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों के लिए ‘लू’ की चेतावनी जारी की
पीतमपुरा और फरीदाबाद में अधिकतम तापमान क्रमश: 41.4 डिग्री और 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि शुक्रवार को नजफगढ़ और रिज में 40.8 डिग्री सेल्सियस और पूसा में तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोधी रोड, आयानगर और पालम में क्रमश: 39.4, 39.1 और 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी ने शनिवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है. सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में अगले तीन दिन तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं अन्य स्टेशनों पर यह 42-43 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, जनता को गर्म मौसम के दौरान सावधानी बरतने और शरीर में पानी बनाए रखने की सलाह दी जाती है.