Weather Update: पहाड़ों पर खतरा बरकरार! हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड में भी अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश भारी कहर मचा रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अनुमान जताया है. 21 से 23 अगस्त तक सूबे के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश भारी कहर मचा रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अनुमान जताया है. 21 से 23 अगस्त तक सूबे के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की खबर नहीं है. लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को राज्य के 10 जिलों में अलग-अगल स्थानों पर 21 तथा 22 अगस्त को भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. 21 और 22 अगस्त को उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 48 घंटे के दौरान निचली और मध्य पहाड़ियों के कुद स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के जारी रहने की संभावना है. राज्य में 21 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने का अनुमान है और 24 अगस्त तक कई हिस्सों में बारिश होगी.
मौसम विभाग ने राज्य में 21 से 23 अगस्त तक गैर-जनजातीय जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया है जबकि कुछ स्थानों पर आंधी आने के साथ बिजली गिर सकती है. इसके परिणामस्वरूप यातायात और अन्य आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं.
हिमाचल में 74 की मौत; कई अभी भी मलबे में
हिमाचल प्रदेश के शिमला में शिव मंदिर के मलबे से एक और शव बरामद होने और चंबा जिले में दो और लोगों की मौत के बाद प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 74 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
शिमला में ही तीन जगहों-- समर हिल में स्थित शिव मंदिर तथा फागली और कृष्णनगर में हुए भूस्खलन की वजह से 21 लोगों की मौत हुई है. मंदिर के मलबे में अब भी आठ लोगों के दबे होने की आशंका है.