Heatwave Alert: उत्तर और मध्य भारत में हीटवेव की चेतावनी, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
प्रतीकात्मक तस्वीर| Photo Credits Pixabay)

नई दिल्ली: भीषण गर्मी से राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत बेहाल है. बीते कुछ दिनों मिली राहत के बाद मध्य और उत्तरी भारत में झुलसाने वाली गर्मी एक बार फिर सताने लगी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी के साथ लू चलने की चेतावनी दी है. Cyclone Asani: आज अंडमान से उठेगा चक्रवात 'आसनी', ओडिशा के 18 जिलों में अलर्ट- इन राज्यों में होगी बारिश.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर और मध्य भारत में लोगों को हीटवेव की मुसबीत झेलनी पड़ सकती है. इस बीच कई राज्यों में एक बार फिर तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 8 मई से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में फिर से लू चलने की भविष्यवाणी की है. मौसम कार्यालय ने कहा कि भारत के कई हिस्सों में आज से लू चलने की संभावना है.

दिल्ली के मौसम की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में आज, 8 मई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी ने कहा कि हीटवेव के ताजा दौर के साथ अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र के विदर्भ के कुछ हिस्सों में 11 मई तक लू चलने की संभावना है. दक्षिण हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 8 और 9 मई को हीटवेव का प्रकोप दिखेगा. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 8 मई से 11 मई तक हीटवेव की चेतावनी है.  मध्य प्रदेश, दक्षिण पंजाब और जम्मू डिवीजन में 10-11 मई को लू की संभावना है.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज से लू की संभावना

रविवार से राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने का अनुमान है. IMD ने कहा कि 8 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में लू चलने की संभावना है और इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.