Weather Update: ठंड से कांपा उत्तर भारत, हिसार से दिल्ली तक ये 10 मैदानी इलाके रहे सबसे ठंडे

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि भारत के उत्तर पूर्वी मैदानी इलाकों के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है.

ठंड | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे और शीतलहर लोगों की समस्या बढ़ा रही है. नए साल पर भी इससे निजात मिलती नहीं दिखती. मौसम विभाग ने बताया कि आगामी सप्ताह में भी ठंड के इसी तरह जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि देश के उत्तरपूर्वी मैदानी इलाकों में पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के आसार हैं. मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी इसी तरह जारी रहने का अनुमान है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर इसका असर पड़ने की संभावना है, जिससे जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि भारत के उत्तर पूर्वी मैदानी इलाकों के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. Weather Update: उत्तर भारत में तापमान में गिरावट के साथ चल रही हैं ठंडी हवाएं, अगले चार दिनों में दिल्ली में शीतलहर.

आईएमडी ने पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया है और कहा है कि इन स्थानों पर सप्ताह के अंत के दौरान सुबह में घना कोहरा छा सकता है. आईएमडी ने अनुमान लगाया कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 29 दिसंबर से घना कोहरा छा सकता है. आईएमडी ने कहा कि 28 से 30 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में घने कोहरे की संभावना है, जबकि 29 और 30 दिसंबर को सुबह के समय घने कोहरे की संभावना है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार शनिवार को मैदानी इलाकों में सबसे ठंडे ये 10 शहर रहे.

Share Now

संबंधित खबरें

Third US Flight Lands in Amritsar: अमेरिका से तीसरी बार 112 भारतीयों को निकाला गया, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा अमेरिकी विमान; VIDEO

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

New Delhi Railway Station Stampede: 'प्रयागराज एक्सप्रेस' और 'प्रयागराज स्पेशल' नाम के कारण हुआ हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ पर पुलिस की प्रतिक्रिया

\