Weather Update: इन राज्यों में लू के थपेड़ों से फिर होंगे हाल बुरे, राजधानी दिल्ली में भी चढ़ेगा पारा
गर्मी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में जहां प्री-मानसून बारिश जारी है, वहीं कुछ राज्यों में लू की स्थिति फिर से लौटने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने दक्षिण राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हीटवेव की भविष्यवाणी की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से प्री-मानसून बारिश के कारण गर्मी से राहत थी लेकिन अब राजधानी में भी गर्मी फिर सताने लगी है. राजधानी में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. Monsoon 2022 Update: पूर्वोत्तर भारत में मानसून ने दी दस्तक, असम-मेघालय में भारी बारिश के आसार.

शुष्क मौसम के कारण आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों को बढ़ते तापमान की समस्या का सामना करना पड़ेगा. 4 जून के आसपास दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के आसपास बहुत तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान और बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहेगा और इनमें से कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक जा सकता है.

दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी गर्मी का प्रकोप दिख रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गर्मी एक बार फिर से सितम ढाएगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण यूपी में 3 और 4 मई को 'लू' चलने की संभावना जताई है. लू की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आठ जिलों में दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. आगरा, जालौन, झांसी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज में शुक्रवार और शनिवार को लू चलने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने बताया कि 3 जून को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति होने की संभावना है. 3 और 4 जून को दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में और 5 जून तक विदर्भ में हीटवेव की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक और केरल के एक या दो हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना है. दूसरी ओर, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.