दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर और कोहरे का प्रकोप है. इस बीच आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर की स्थिति का अनुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी भी की है.
मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह शीतलहर और कोहरे से भीषण ठंड का एहसास होगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिमी भारत के एक बड़े हिस्से में कोहरे की मोटी चादर के चलते के लोग अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड का सामना करेंगे.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित छह अन्य राज्यों में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में और अगले 3 दिनों के दौरान बेहद ठंड पड़ने का अनुमान है.
आईएमडी ने कहा कि एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा, इससे शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ के 18 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.