Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भयंकर ठंड, जानिए कब तक मिलेगी राहत
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों का मौसम इन दिनों काफी अधिक ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ है. शहरों में घने कोहरे की चादर दिख रही है. कई इलाकों में काफी दिनों से सूरज की रोशनी नहीं मिल नहीं रही है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों का मौसम इन दिनों काफी अधिक ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ है. शहरों में घने कोहरे की चादर दिख रही है. कई इलाकों में काफी दिनों से सूरज की रोशनी नहीं मिल नहीं रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में अगले 2 दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति का अनुमान है.
मौसम विभाग ने कहा, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 'कोल्ड डे' (Cold Day) की स्थिति बनी रहने की संभावना है. IMD ने कहा, कोल्ड डे की स्थिति धीरे-धीरे कम हो जाएगी क्योंकि हवा की दिशा उत्तर से उत्तर-पश्चिम और फिर पूर्व की ओर बदल जाती है. लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में कोल्ड डे की स्थिति और तेज हो जाएगी... तीन दिनों तक ठंडे दिन रहने और घना कोहरा भी रहने की संभावना है. आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण, 22 जनवरी से 24 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.
IMD ने बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत पर था और दूसरा 21 जनवरी से इस क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. 22 जनवरी को राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण भी बनने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि 21 से 23 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है.
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है.