श्रीनगर, 17 फरवरी : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu and Kashmir and Ladakh) में साफ आसमान और नरम धूप ने बुधवार की सुबह लोगों का स्वागत किया. हालांकि मौसम विभाग का कहना है अगले हफ्ते यहां बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (weather department) ने कहा है, "जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 22 फरवरी तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा लेकिन इसके बाद बारिश होने की संभावना है. हालांकि 22 फरवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के कारण दोनों ही केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश या बर्फबारी की आशंका नहीं है."
इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री, पहलगाम में माइनस 4.5 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 3.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 10.7 डिग्री, कारगिल में माइनस 12.7 डिग्री और द्रास में माइनस 20.9 डिग्री दर्ज हुआ. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: विदेशी राजनयिकों का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर
जम्मू की बात करें तो जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री, कटरा में 10.3, बटोटे में 4.5, बेनिहाल में 1.6 डिग्री और भद्रावह में 1.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.