Weather Report: केरल में भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड (Heavy Rain and Landslide in Kerala) की वजह से तबाही मची हुई है. वहीं, उत्तराखंड में भी तीन दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट (Heavy Rain Red Alert in Uttarakhand) है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, तापमान में गिरावट, एक्यूआई खराब.
भारी बारिश से केरल में तबाही, अब तक 26 की मौत
केरल में भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की वजह से भारी तबाही हुई है. राज्य में बारिश-लैंडस्लाइड की घटनाओं में 26 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत और बचाव कार्य में तीनों सेनाओं की मदद ली जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने केरल के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
भीषण बारिश का यह दौर क्यों?
दरअसल, अरब सागर के ऊपर कम दबाव का एक सिस्टम बन गया है, जिसकी वजह से दक्षिण भारत के केरल सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं इसके साथ ही देश के उत्तरी हिस्सों में मौसम पूरी तरह बदल गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश का दौर जारी है.
उत्तर भारत में भी बिगड़े मौसम के तेवर
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश से मौसम बदल गया है. बारिश से उत्तर भारत के तापमान में गिरावट आई है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से भी कुछ राहत मिली है. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 2 दिनों तक दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.
उत्तराखंड में भारी से भीषण बारिश की संभावना
उत्तराखंड में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट है. चार धाम यात्रा को रोका गया है. उत्तराखंड में लैंड स्लाइड और नदियों में सैलाब का खतरा बढ़ गया है. भारी बारिश के अलर्ट के चलते बद्रीनाथ धाम जाने वाले सभी यात्रियों को रोका जा रहा है. सरकार ने प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट रहने के लिए चेताया है.
अगले 48 घंटे भारी बारिश का दौर
जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक और मध्य प्रदेश से लेकर ओडिशा तक अगले 48 घंटों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद और शहडोल जिलों में लोगों को अधिक सतर्क रहने को कहा गया है.