Weather Forecast: बिहार में धूप खिलने के साथ मौसम हुआ साफ, उत्तर प्रदेश में तपतपाती धुप से बढ़ी गर्मी

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार को मौसम साफ है साथ ही सुबह से ही धूप निकली है. पटना का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बात करें उत्तर प्रदेश की तो राजधानी सहित इसके आस-पास के इलाकों में सुबह से ही धूप खिली है. मौसम विभाग ने भी अब मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.

Weather Forecast: बिहार में धूप खिलने के साथ मौसम हुआ साफ, उत्तर प्रदेश में तपतपाती धुप से बढ़ी गर्मी
गर्मी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार को मौसम साफ है साथ ही सुबह से ही धूप निकली है. पटना का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा तथा तापमान में मामूली गिरावट दर्ज कर जाएगी. इस दौरान मौसम सुहावना बना रहेगा.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, गया का 21.4 डिग्री और पूर्णिया में 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का शनिवार का अधिकतम पारा 34.0 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें : ट्रक हड़ताल: त्योहारी मौसम में मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से आपूर्ति ठप

बात करें उत्तर प्रदेश की तो राजधानी सहित इसके आस-पास के इलाकों में सुबह से ही धूप खिली है. मौसम विभाग ने भी अब मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून विदा ले चुका है. पूर्वी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, लेकिन इसका असर उप्र में नहीं हो रहा है. यहां पर मौसम शुष्क ही रहने का संकेत है.

मौसम विभाग के अनुसार कानपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 21 डिग्री सेल्सियस, मेरठ का 19 डिग्री सेल्सियस, फैजाबाद का 22 डिग्री और गोरखपुर का 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वहीं


संबंधित खबरें

IND-W vs SA-W, ICC Women’s World Cup 2025 Final, Navi Mumbai Weather Report: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला विश्व कप फाइनल में बाधा डालेगी बारिश? जानिए नवी मुंबई में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

PAK vs SA 3rd T20 2025, Lahore Weather Report: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें कैसा रहेगा लाहौर के मौसम का मिजाज

VIDEO: 'दिल्ली-NCR में नर्क बन गई है जिंदगी': दरवाजा खोलते ही 503 तक पहुंच जा रहा AQI, प्रदूषण का स्तर चिंताजनक

IND vs AUS 3rd T20I Match 2025: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा? कैसा है भारत का रिकॉर्ड, एक क्लिक पर देखें पूरी डिटेल्स

\