Weather Forecast: कड़ाके की ठंड से ठिठुरेंगे देश के कई हिस्से, शीतलहर से बढेंगी मुश्किलें
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ राजस्थान सहित देश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है. मौसम एजेंसी ने कहा कि इन इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा भी छा सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ राजस्थान सहित देश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है. मौसम एजेंसी ने कहा कि इन इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा भी छा सकता है. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में पाला पड़ने की संभावना है. इस बीच, दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में तापमान में कुछ डिग्री गिरावट की संभावना है. रेलवे ने की आने वाले 8 दिन तक कई गाड़ियां रद्द, रेल मार्ग में भी बदलाव.
मौसम विभाग ने कहा, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तरी राजस्थान में और 19 और 20 दिसंबर, 2021 को पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ में भीषण शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है. IMD ने बताया कि दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों में पारा कुछ डिग्री गिरने की संभावना है.
वहीं अगले 4 दिनों के दौरान जम्मू, कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 से 21 दिसंबर के दौरान शीतलहर का अनुमान है. इसके अलावा गुजरात में अगले 3 दिनों के दौरान शीतलहर की स्थिति की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत के तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. अगले 4 दिनों के दौरान मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा 18 से 20 दिसंबर के दौरान पंजाब में अलग-अलग इलाकों में घना/अत्यंत घना कोहरा पड़ने की संभावना है. 18 और 19 दिसंबर के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में, 18 दिसंबर को उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा दिखाई देगा. इसके अलावा 18 और 19 दिसंबर को असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा दिखाई देगा.