Weather Update: यूपी-बिहार झारखंड में बारिश का अनुमान, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हुई बारिश हुई से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं और लू के हालात बनने का अनुमान नहीं हैं. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है.

बारिश (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हुई बारिश हुई से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं और लू के हालात बनने का अनुमान नहीं हैं. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया, 'अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भारी बारिश के साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.' Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, अगले 5 दिनों तक लू की संभावना नहीं.

मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, अगले कई दिनों तक दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गर्मी व गर्मी से राहत मिलेगी. मालूम हो कि पिछले दो दिनों से राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है. गुजरात के अहमदाबाद की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज कई जिलों में बारिश हो सकती है.

एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और उसके आस-पास स्थित है, जबकि एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आस-पास के क्षेत्रों में स्थित है, जिसमें एक ट्रफ रेखा इस चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर-पूर्व अरब सागर तक जा रही है. इसके अलावा, एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी झारखंड और उसके पड़ोसी समुद्र पर बना हुआ है. इन प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव के परिणामस्वरूप बुधवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है.

अगले दो दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और अगले चार दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है.

शुक्रवार और शनिवार को असम और मेघालय में छिटपुट भारी बारिश और अगले चार दिनों के दौरान केरल और माहे में भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दो दिनों से कई राज्यों में बारिश की गतिविधि आज से कम होने लगेगी.

स्काईमेटवेदर के मुताबिक, यूपी, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होगी. वहीं, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार, तेलंगाना, गोवा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है. बिहार और गुजरात के कई जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\