Weather Forecast: अगले  3-4 दिनों तक इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित देश के अन्य हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश होने के बाद, भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने भविष्यवाणी की है कि राष्ट्रीय राजधानी में बारिश रविवार तक जारी रहेगी. आईएमडी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में 17 सितंबर से फिर से बारिश होगी. दिल्ली में आज भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान में भी आज बारिश हो सकती है. Delhi Weather Update: मानसून के इस मौसम में बारिश 46 वर्षों में सबसे अधिक.

दिल्ली में सितंबर में शनिवार शाम तक 383.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो इस महीने में 77 वर्षों में सबसे अधिक है. 'स्काईमेट वेदर' के अध्यक्ष (मौसम विज्ञान) जी पी शर्मा ने दिल्ली में इस सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के दो कारण बताए. उन्होंने कहा कि मानसून की देरी से वापसी और उसके निम्न दबाव प्रणाली का जल्दी बनना इसकी वजह हो सकते हैं.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अगले तीन से चार दिनों के लिए मुंबई, कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के लिए "भारी से बहुत भारी" बारिश की भविष्यवाणी की है. रायगढ़, पुणे, रत्नागिरी, सतारा और कोल्हापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि बारिश तेज होने पर स्थानीय अधिकारी तैयार रहें. दूसरी ओर, मुंबई, ठाणे, वर्धा, पालघर और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र में अगले तीन से चार दिनों में 'हल्की से मध्यम' बारिश का अनुमान है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर एरिया बनने के कारण ओडिशा में भी अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर एक अवसाद में केंद्रित होने की संभावना है

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 11-15 सितंबर तक भारी बारिश होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार को भारी बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में रविवार और सोमवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है.