Mumbai Rains Weather Forecast: मुंबई में आज का मौसम कैसा रहेगा? होगी झमाझम बारिश या खिलेगी धुप, यहां पढ़े अनुमान
मुंबई के साथ ही आस-पास के जिले ठाणे में नवी मुंबई, पालघर समेत कुछ जिलों में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हैं. जिससे मुंबई समेत ये जिले पानी-पानी हो गए. इन प्रमुखे जिलों में जारी बारिश के बीच मुंबई में आज सुबह फिर से बारिश शरू हो गई है.
Mumbai Weather Update Today: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही आस-पास के जिले ठाणे में नवी मुंबई, पालघर समेत कुछ जिलों में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हैं. जिससे मुंबई समेत ये जिले पानी-पानी हो गए. इन प्रमुख जिलों में जारी बारिश के बीच मुंबई में आज सुबह फिर से बारिश शरू हो गई है. जिसे सुबह- सुबह लोगों को ऑफिस जाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. मौसम विभाग के साथ BMC से जानते हैं मुंबई में आज मौसम का हाल कैसा रहेगा.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई और आसपास के जिलों में आज तेज बारिश के साथ ही मध्य बारिश हो सकती है. इस बीच तेज हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. यह भी पढ़े: Mumbai Weather Rain Red Alert Today: मुंबई में भारी बारिश! सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
जानें बारिश को लेकर BMC ने क्या कहा:
बृहन्मुंबई महानगर निगम (BMC) ने कहा कि अगले 24 घंटों में शहर और उसके उपनगरों में सामान्यत बादल छाए रहने और मध्यम बारिश एवं गरज के साथ बारिश की संभावनाहै.
दोपहर 3:21 बजे समुद्र में हाईटाईट आने की उम्मीद:
बृहन्मुंबई महानगर निगम (BMC) ने अपने मुंबई मौसम अपडेट में बताया कि रात 9:08 बजे समुद्र में हाईटाईट भी आ सकता है. जिसकी ऊंचाई 2.96 मीटर होगी, जबकि दोपहर 3:21 बजे एक निम्न ज्वार आने की उम्मीद है, जो 2.05 मीटर तक गिर जाएगा.
मुंबई में बारिश से 4 लोगों की जा चुकी है जान:
मुंबई में पिछले तीन दिन से जारी बारिश के बीच एक 45 वर्षीय महिला समेत चार लोगों की गुरुवार तक जान जा चुकी है. वहीं रायगढ़ के खोपोली क्षेत्र में जेनिथ वॉटरफॉल के पास एक अन्य महिला की डूबने से मौत हो गई. भारी बारिश के कारण मुंबई, ठाणे, पुणे के बड़े हिस्से में बाढ़ आ गई.
जानें पुणे का मौसम का हाल:
मुंबई में जहां अगले 24 घंटों में बदल छाए रहने के साथ तेज बारिश के साथ मध्य बारिश हो सकती है. वहीं पुणे में भी पिछले दो दिन से भारी बारिश जारी है. जिससे पुणे शहर पानी पानी हो गया है. पुणे शहर में भारी बारिश के चलते गुरुवार को पीएम मोदी को पुणे अपना दौरा रद्द करना पड़ा. वहीं पुणे शहर में आज भी तेज बारिश के साथ ही मध्यम बारिश के साथ बादल छाये रहने के मौसम विभाग की तरफ से अनुमान जाहिर किया गया है.