Weather Forecast: अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होगी.
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होगी. अपने अखिल भारतीय मौसम बुलेटिन में, आईएमडी ने कहा कि मौसम की स्थिति में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर के साउथ ईस्टर के कारण है. "बंगाल की खाड़ी से इस पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर के दक्षिण-ईस्टर के कारण 4 फरवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है."
मौसम विभाग ने बताया कि 5 फरवरी, 2021 को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में इसी तरह की मौसम की स्थिति देखी जाएगी. आईएमडी ने कहा कि अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. इसमें कहा गया है कि 6 फरवरी से उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, 3-5 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना.
बता दें कि बता दें कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, बिहार सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में सुबह-शाम के वक्त घना कोहरा दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही शीतलहर और कड़ाके की ठंड सितम ढा रही है. फरवरी की शुरुआत तक लोगों को कुछ राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिसका सीधा असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है.